Aakash Chopra claims, If Hardik Pandya plays he will not bowl against England| वनइंडिया हिंदी

2021-02-03 413



Aakash Chopra has opined that Hardik Pandya is unlikely to bowl too many overs even if he plays in the Test series against England. Hardik Pandya has not bowled much since undergoing back surgery in October 2019. He has been selected in the Indian team for the England Test series more as a specialist batsman rather than a seam-bowling all-rounder.



ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त देने के बाद अब टीम इंडिया को अपने घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ना है। ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिहाज़ से इस वजह से भी अहम् है क्युकी अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को इस टेस्ट सीरीज में हरा देती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी। लिहाज़ा इस टेस्ट सीरीज पर सभी की नज़रें टिकी है। सभी की नज़रें इस पर टिकी है की क्या इस टेस्ट सीरीज में अगर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग XI में जगह मिलती है तो वो गेंदबाज़ी करेंगे या नहीं। अब इसी मुद्दे पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि हार्दिक पांड्या शायद इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाजी ना करें।

#INDvsENG #HardikPandya #AakashChopra